अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट -रमना पंचायत सचिवालय के परिसर में फसल राहत योजना कैंप शानिवार को लगाया गया।कैंप के माध्यम से लोगो को झारखंड सरकार फसल योजना की जानकारी दी गई जिसमें बीडीओ ललित प्रसाद सिंह द्वारा किसानों को आवेदन करने में हो रही समस्या का समाधान किया गया मुखिया दुलारी देवी ने बताया कि किसानों के आवेदन को युद्ध स्तर पर सत्यापित कर ऑनलाइन के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है उन्होंने कहा कि रमना प्रखंड में कम वर्षा होने के कारण सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी किसानों ने अपना खरीफ फसल के लिए अपने जमा पूंजी को खेत तैयार करने एवं बिचड़ा करने में लगा दिया है।लेकिन कम वर्षा होने के कारण किसानों में घोर मायूसी है इस सुखाड़ की विकट समस्या में किसानों को राहत पहुंचाने के लिए झारखंड सरकार के द्वारा फसल राहत योजना चलाया जा रहा है। मौके पर उप मुखिया नेहा सोनी , प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संतोष पाल, अंचल निरक्षक राजकुमार सिंह,पंचायत सेवक विनोद राम,रोजगार सेवक सुरेश राम मौजूद थें

Read Time:1 Minute, 40 Second