अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट रमना
पंचायत सचिवालय मड़वनिया के प्रांगण में फसल राहत योजना के तहत कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। उद्घाटन प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी,सीओ सतीश कुमार सिन्हा एवं मुखिया स्वीटी वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए प्रमुख ने कहा कि कम वर्षा के कारण इस वर्ष फसलों का काफी नुकसान हुआ है। जिसे देखते हुए सरकार की ओर से इस योजना की शुरुआत की गयीं है । जिसका उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। प्रमुख ने उपस्थित किसानों से इस योजना का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की है। सीओ ने कहा कि 30 से 50 प्रतिशत फसलों के नुकसान पर तीन हजार रुपया प्रति एकड़ एवं उससे अधिक नुकसान पर चार हजार रुपया प्रति एकड़ की दर से सहायता राशि किसानों को दी जायेगी। सीओ ने बताया कि झारखंड राज्य के सभी रैयत और बटाईदार किसान इस योजना का लाभ उठा सकते है। न्यूनतम 10 डिसमिल और अधिकतम 5 एकड़ तक की फसल क्षति सहायता राशि दी जायेगी। सीओ ने कहा कि अब तक चार हजार किसान इस योजना अंतर्गत अपना निबंधन करा चुके है,जो प्रखंड के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। मुखिया ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस योजना से जोड़ने के लिए वे अपनी टीम के साथ लगातार काम कर रही है।परिणामस्वरूप अब तक पंचायत के पांच सौ से अधिक किसानों का निबंधन कराया जा चुका है। मौके पर राजस्व कर्मचारी राजकुमार सिंह,पंचायत सेवक प्रवीण दुबे,रोजगार सेवक आलोक तिवारी,किसान मित्र श्यामबिहारी यादव,विजय मेहता, राजकुमार यादव,कन्हाई यादव,बालेश्वर यादव,रामजी राम,अलीमुद्दीन अंसारी, मोहन साव,नंदू साव,हरिश्चन्द यादव,धर्मेंद्र विश्वकर्मा,जितेंद्र चौधरी सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
347 total views, 3 views today