0 0
Read Time:3 Minute, 50 Second

*खरौंधी से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट*

*खरौंधी(गढ़वा) :* अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की खरौंधी प्रखंड कांग्रेस कमेटी आजादी के 75 वर्ष में आजादी गौरव यात्रा के रूप में मना रही है। 9 अगस्त से 15 अगस्त तक 75 किलोमीटर पदयात्रा की जानी है। आजादी गौरव यात्रा के सफल आयोजन के लिए मंगलवार को कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार द्विवेदी एवं कांग्रेस नेता राजेश कुमार रजक ने खरौंधी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक कर कार्यक्रम की सुरुआत किया। कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार द्विवेदी ने कहा कि देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो रहे है। कांग्रेस देश के आजादी के 75 वर्ष होने के उपलक्ष्य में शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को सादर नमन करते हुए आजादी गौरव यात्रा निकाल रही है। यह यात्रा देश के हर जिले में निकाली जाएगी। यह पदयात्रा झारखंड के सभी जिलों में 75 किलोमीटर चलेगी। आजादी गौरव यात्रा की सुरुआत खरौंधी प्रखंड से की जा रही है जो केतार,भवनाथपुर, नगर,रमना, मेराल होते हुए 14 अगस्त को गढ़वा पहुचेगी ।कुल 75 किलोमीटर पदयात्रा होगी। गढ़वा में 14 अगस्त को पदयात्रा का समापन होगा।

कांग्रेस नेता सह खरौंधी बिससूत्री अध्यक्ष राजेश कुमार रजक ने कहा कि इस आजादी के जश्न को पक्ष और विपक्ष बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी भी इसे धूमधाम से मनाएगी। आइसीसी से कार्यक्रम तय होकर आया है।

उन्होंने कहा कि इन मुद्दों को उठाना विपक्ष की जिम्मेदारी है। सड़क पर धरना-प्रदर्शन महंगाई व बेरोजगारी के साथ कानून व्यवस्था की खस्ता हालत, बढ़ते भ्रष्टाचार, किसानों की समस्याओं,अकाल/सुखाड़ समेत तमाम मुद्दों पर केंद्र की सरकार से जवाब मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि आज लोगों का बीजेपी से मोह भंग हो गया है। लोग कांग्रेस की तरफ देख रहे है। कांग्रेस देश और देश की आजादी बचाने के दृढ-संकल्प के साथ आजादी गौरव यात्रा निकाल रही है। ये यात्रा नफरत और हिंसा को मिटाने के संकल्प के साथ प्रेम, सद्भाव व भाईचारे का संदेश देते हुए कांग्रेस के योगदान का उल्लेख करेगी।

इस अवसर पर जिला संयोजक परविंदर सिंह,कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरविंद तूफानी,प्रभारी सत्यनारायण सिंह,पूर्व विधायक राजराजेंद्र प्रताप देव,उदयनारायण तिवारी,श्रीकांत तिवारी,अलखनिरंजन चौबे,राजेश कुमार रजक,सुरेंद्र तिवारी,प्रदीप चौबे,प्रदीप कुमार शर्मा,शिवकुमार प्रसाद यादव आदि मौजूद थे।

About Post Author

Admin Garhwa Drishti

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *