0
0
Read Time:54 Second
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी ( गढ़वा): खरौंधी प्रखंड अंतर्गत कुपा पंचायत के ग्राम चौरिया में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा आंगनबाड़ी सेवाएं योजना के अन्तर्गत चौरिया के आंगनवाड़ी सेविका दुर्गावती देवी के द्वारा पोषाहार का किया गया वितरण जिसमें गर्भवती महिला , धात्री माता तथा 6माहसे 36माह के बच्चे के बीच वितरण किया गया।इस मौके पर वार्ड सदस्य कविता देवी, सहिया तेतरी देवी , सहायीका चमेलि देवी बरती देवी,बिद्यावती देवी,प्रेमलाता देवी आदी उपस्थित थे।
506 total views, 2 views today