Garhwa Drishti News: जहरीला खुखड़ी खाने से 4 लोग हुए बीमार, एक गढ़वा रेफर
गढ़वा जिला से बड़ी खबर आई है।
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट- रमना थाना क्षेत्र के झुरहा-मंझिगांवा गांव के एक ही घर के चार लोग विषाक्त खुखड़ी खाकर बिमार हो गए है । बिमार लोगों मे 46 वर्षीय पिन्टू राम,मंसा कुमारी 18 वर्ष,अनुप कुमार 14 वर्ष तथा 10 वर्षीय आशा कुमारी शामिल है।सभी लोगो को उल्टी-दस्त होने की शिकायत पर स्वजनों ने इलाज के लिए रमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमना मे भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद अनुप कुमार को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा स्थित सदर अस्पताल रेफर कर दिया।चिकित्सक अशोक कुमार मौर्या के देखरेख मे शेष लोगो का इलाज चल रहा है।इलाजरत पिन्टू ने बताया कि सुबह मे घर मे खुखड़ी का सब्जी बना था नास्ता मे खाने के बाद दोपहर से उल्टी-दस्त शुरु हो गया धीरे धीरे सभी लोग इसके जद मे आ गए। स्थिति गंभीर होने के बाद स्वजनों ने अस्पताल भर्ती कराया।
Read Time:1 Minute, 35 Second