मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट
मंझिआंव।गढ़वा। नगर पंचायत क्षेत्र के युवा समाजसेवी मारुत नंदन सोनी नगर पंचायत क्षेत्र में नगर पंचायत वासियों को हो रही परेशानियों से अवगत होते हुए 11 सूत्री मांगे को लेकर आवेदन कार्यपालक पदाधिकारी निकीताबाला को सौंपा। *11 सूत्री मांग* नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में सर्वे कराकर रोड, एवम नाली निर्माण एवं नालियों को यथाशीघ्र सफाई कराना, पंचायत क्षेत्र में सर्वे कराकर नए सिरे से स्ट्रीट लाइट लगवाना एवं खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट को मरम्मत कराना, वही सभी वार्डों में प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों को यथाशीघ्र सभी किस्तों को राशि उपलब्ध कराना एवं सभी वार्डों में सर्वे कराकर नए सिरे से प्रधानमंत्री आवास से लाभुकों को लाभान्वित करना, नगर पंचायत के सभी वार्डों में खराब पड़े चापाकल को मरम्मत कराना एवं नए सिरे से चापाकल लगवाना, नगर पंचायत के सभी वार्डों में सर्वे कराकर वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांगता पेंशन, एवं राशन कार्ड जैसे कई कल्याणकारी योजनाओं से लाभ को को लाभान्वित करना, नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों के लिए बन रहे शहरी जलापूर्ति योजना के तहत हर घर नल जल योजना को यथाशीघ्र हर घर नल जल जलापूर्ति कराना, नगर पंचायत के मुख्य बाजार में आधुनिक मार्केट कंपलेक्स बनवाना, वही नगर पंचायत क्षेत्र में आधुनिक बस स्टैंड, खेल स्टेडियम, पार्क, जिम बनवाना, वही नगर पंचायत के मुख्य बाजार में बाईपास सड़क बनवाना, नगर पंचायत क्षेत्र के 12 नंबर वार्ड ग्राम खजूरी से वार्ड नंबर 04 गहिडी तक कोयल नदी के तटीय इलाकों को तटबंध कराने जैसे 11 सूत्री मांगे नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी निकिता बाला को मांग पत्र सौंपा।
561 total views, 3 views today