0 0
Share
Read Time:4 Minute, 41 Second

उपायुक्त गढ़वा रमेश घोलप के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि गढ़वा जिला अंतर्गत सभी सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों का दिनांक 1 सितंबर 2022 से 15 सितंबर 2022 तक अभियान चलाकर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने का कार्य किया जाएगा। विद्यालय में अध्यनरत वैसे छात्र-छात्रायें जिनका जाति प्रमाण पत्र अभी तक नहीं बन सका है वैसे सभी विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन करने हेतु सभी विद्यालय के साथ प्रज्ञा केंद्र के कर्मियों को टैग किया गया है। इस कड़ी में गढ़वा जिला अंतर्गत 1434 सरकारी विद्यालयों के साथ 237 प्रज्ञा केंद्र को टैग किया गया है। इस संबंध में उपायुक्त श्री घोलप द्वारा बताया गया कि इस अभियान के तहत सभी सरकारी विद्यालय के लगभग 1 लाख 58 हजार विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु प्रज्ञा केंद्र के कर्मी सम्बद्ध विद्यालय में जाकर रोस्टर के अनुसार प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक के माध्यम से निर्धारित कक्षा के सभी विद्यार्थियों का कागजात झारसेवा पोर्टल पर ऑनलाइन करेंगे एवं प्राप्ति रसीद प्रधानाध्यापक को सौंपेंगे, जिसे वर्ग शिक्षक के माध्यम से संबंधित छात्र-छात्राओं को दे दिया जाएगा। झारसेवा पोर्टल पर अपलोड किए गए सभी आवेदनों को राजस्व उपनिरीक्षक एवं अंचल निरीक्षक के द्वारा अपने लॉगइन से जांच करते हुए अंचल अधिकारी को अग्रसारित किया जाएगा। इसके बाद उच्च अधिकारी अपने लॉगइन से सभी आवेदनों का अंतिम जांच करते हुए नियमानुसार प्रमाण पत्र निर्गत/निरस्त करेंगे। प्रमाण पत्र निर्गत हो जाने के उपरांत प्रज्ञा केंद्र संचालक पुनः सभी प्रमाण पत्रों को प्रिंट करके विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक को उपलब्ध करा देंगे, जिसका वितरण कक्षावार विद्यार्थियों के बीच करा दिया जाएगा। अभियान हेतु निर्धारित तिथि 1 सितंबर से 15 सितंबर तक सभी विद्यालयों में आभा आईडी कार्ड बनाने हेतु तिथि निर्धारित करते हुए आदेश निर्गत किया गया है। अभिभावक एवं बच्चों का अपना आधार कार्ड तथा आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के साथ विद्यालय में ससमय उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु दायित्व निर्धारित किया गया है। आभा आईडी कार्ड का सतत अनुश्रवण सिविल सर्जन गढ़वा द्वारा किया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, विद्यालय प्रबंधन समिति आदि के माध्यम से विद्यालय के लिए निर्धारित तिथि का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है ताकि सभी अभिभावक अपने बच्चे का वांछित कागजात ससमय विद्यालय में उपलब्ध करा सके एवं निर्धारित तिथि को आधार से लिंक मोबाइल नंबर के साथ उपस्थित होकर बच्चों के साथ साथ अपना भी आभा आईडी कार्ड बनवा सकें। उपायुक्त श्री घोलप द्वारा यह भी बताया गया कि उक्त अभियान के दौरान चल रहे कार्य के शत-प्रतिशत सफलता हेतु प्रखंडवार प्रभारी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति जिला स्तर पर की जा रही है जो अपने अपने आवंटित प्रखंडों में चल रहे कार्यों का सतत निरीक्षण करेंगे।

 662 total views,  1 views today

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

By

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *