**
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट।
खरौंधी ( गढ़वा): खरौंधी प्रखंड अंतर्गत ग्राम गटियारवा में गणेश चतुर्थी पूजा के उपलक्ष में युवा शक्ति संगठन गटियारवा के तत्वाधान में देवी जागरण का आयोजन किया गया था। जिसका मुख्य अतिथि गढ़वा जिला के जीप अध्यक्ष शांति देवी तथा खरौंधी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान , उप प्रमुख देवदत प्रसाद आर्य, तथा पूर्व उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी थे। मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर देवी जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लोगों को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि जानता का किसी प्रकार का कोई परेशानी हो हमारे पास आइए आपलोग हमेशा सोचिए कि मैं आपकी बेटी हूं , ये सोचकर आप लोग हमारे पास आइए और आप की कोई भी परेशानी हो आपकी परेशानी का निदान करने का मै काम करूंगी ।वही जिला परिषद धर्मराज पासवान ने कहा कि शांति देवी को गटियारवा कि जानता ने एक बार बुलाई है जितना बार खरौंधी प्रखंड कि जानता बुलाएगी उतना बार शांति देवी खरौंंधी प्रखण्ड कि जानता के बीच आने का काम करेगी।वहीं उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने कहा कि किसि भी पुजा पाठ में सर्वप्रथम पुजा कि जाती है तो ओ पुजा गणेश भगवान कि किया जाता है इसलिए हम लोगों को अपने मां पिता जी का आज्ञा का पालन करना चाहिए।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान, उप प्रमुख देवदत प्रसाद आर्य , पुर्व उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी , तथा युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष विजय कुमार मेहता,ललेश्वर प्रजापति उपाध्यक्ष, अम्बालाल मेहता उपसचिव, विजय शंकर मेहता संचालक,प्रदीप मेहता सदस्य, संजय चौधरी सचिव,संजय मेहता शिक्षक, अरुण मेहता कोषाध्यक्ष मौजूद थे।