गढ़वा शहर में प्रशाशन का चला बुलडोजर! नदियों का कराया जा रहा अतिक्रमण मुक्त
गढ़वा उपायुक्त के निर्देशानुसार शहर के नदियों में अवैध रूप से कब्जा किए गए सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है।
गढ़वा शहर में प्रशासन द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए गए सरकारी जमीन का कराया जा रहा अतिक्रमण मुक्त
गढ़वा से नवनीत पप्पू की रिपोर्ट
गढ़वा उपायुक्त के निर्देशानुसार शहर के नदियों में अवैध रूप से कब्जा किए गए सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। आपको बता दें सरस्वती नदी और इसके आसपास की छोटी नदियों में स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर अवैध रूप से घर का निर्माण कराया जा चुका है। इस दिशा में अतिक्रमणकर्ता गढ़वा शहर के उचरी ग्राम निवासी चार लोगो का नाम दर्ज हुआ। जांच उपरांत यह पाया गया कि इन चारों के द्वारा अवैध रूप से गैरमजरूआ खाते की जमीन पर घर बना दिया गया है।
प्रशासन के द्वारा गुरुवार को जेसीबी की मदद से इनके अवैध मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इनके नाम इस प्रकार हैं अखिलेश राम पिता सकूल राम, कुंती देवी पिता गोपाल राम, मानिकचंद साव पिता बिलासा साव, लाल मोहन राम पिता बेनी राम है। चारो ने ग्राम उचरी के खाता संख्या 62 के प्लाट 446 में अवैध घर बना रखा था।

Read Time:1 Minute, 57 Second