रमना (गढ़वा)-सांसद विष्णु दयाल राम एवं विधायक भानू प्रताप शाही ने गुरुवार के देर रात्री रमना रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन के रमना स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पटना के लिए रवाना किया। उस अवसर पर सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि पटना सिंगरौली एक्सप्रेस का इस स्टेशन पर ठहराव शुरू हो जाने से रमना एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों को पटना एवं सिंगरौली जाने में काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि पलामू की जनता को हर सुविधाएं मिले, इसी को ध्यान में रखकर वे काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनार बरवाडीह पैसेंजर का परिचालन भी जल्द शुरू होगा। मौके पर विधायक भानू प्रताप शाही ने कहा कि सांसद वीडी राम के प्रयासों से आज रमना वासियों की मांग पूरी हो रही है। श्री राम क्षेत्र के विकास के लिए सदैव प्रयासरत हैं।इस अवसर पर एडीआरएम आशीष झा, सीनियर डीसीएम अमरेश सुमन, सीनियर डीईजी दिनेश साह, धनबाद रेल मंडल के पीआरओ पीके मिश्रा, जेडआरयूसीसी के मेंबर अलखनाथ पांडेय, डीआरयूसीसी मेंबर शारदा महेश प्रताप देव, विभाकर नारायण पांडेय, मुकेश निरंजन सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे,मंडल अध्यक्ष बलजीत सोनी,प्रभात कुमार,पंकज कुमार सिंह,छोटू सिंह, अभय सिंह , अमित प्रकाश सहित कई लोग मौजूद थे
315 total views, 2 views today