Read Time:55 Second
भवनाथपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत अरसली दक्षिण के बघमनवा निवासी मौलाना जहीरुद्दीन के पुत्र अहमद रजा 22 वर्ष की मौत विशाखापत्तनम में करेट लगने से हो गयी। ये एक सप्ताह के अंदर अरसली क्षेत्र में मौत की दूसरी घटना है। परिजनों ने बताया की वह विशाखापत्तनम में मिलर मशीन चलाता था। वही साइड में ही करेट लग गया और उसकी मौत हो गई। बीते वृहस्पतिवार को करीब 9 बजे साइड पर मिलर गाड़ी ले कर गया था। इसी दौरान जमीन पर नंगा तार में करेंट सप्लाई था। जिससे उसकी मौत हो गई। हलाकि पुस्टि के लिए कैसे मौत हुवी परिजन बुलेरो से विशाखापट्नम गये हैं।
384 total views, 1 views today