खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा): शनिवार को कुपा पंचायत भवन में ग्राम कुपा के लिए तथा चौरिया चौपाल में चौरिया के लिए मुखिया प्रमोद राम कि अध्यक्षता में ग्राम सभा किया गया। जिसमें कुपा के ग्रामीणों ने लगभग 150तथा चौरिया के ग्रामीणों ने लगभग 200 सार्वजनिक तथा निजी योजनाओं के लिए आवेदन किया। इस संबंध में आगे आपको बताते चलें कि सरकार के संयुक्त सचिव, पंचायत राज विभाग, झारखंड सरकार रांची के पत्रांक 01 स्था० (वि ०) -51)/2022,2068 रांची दिनांक 30.9.2022के आलोक में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी( people’s plan compaign) अंतर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) अभियान के लिए प्रखंड खरौंधी के लिए सभी ग्रामों में ग्रामसभा करने हेतु विभाग के द्वारा आदेश प्राप्त था। इस मौके पर उप मुखिया सूर्यदेव चौधरी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बसंत यादव, रोजगार सेवक आनंद कुमार गुप्ता, पंचायत स्वयंसेवक संतोष प्रजापति, सहित कई लोग उपस्थित थे।
285 total views, 3 views today