*
*खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट*
खरौंधी (गढ़वा) : आजाद युवा क्लब के सदस्यों के द्वारा छठ घाट का साफ सफाई किया गया। छठ घाट पर चंदनी,खरौंधी,बजरमरवा, सहित प्रखंड के विभिन्न गांव टोला के आसपास के बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं। जिसे देखते हुए छठ घाट का साफ सफाई किया जा रहा है उक्त छठ घाट पर आजाद युवा क्लब के द्वारा सीरियल कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आजाद युवा क्लब के सभी सदस्य साफ सफाई एवं डोमिनी नदी पर आने जाने की रास्ता भी बनाया करते हैं इस वर्ष भी सभी सदस्यों ने श्रमदान के साथ जेसीबी ट्रैक्टर के द्वारा सड़क का भी निर्माण कार्य किया गया है। आजाद युवा क्लब के अध्यक्ष सुनील कुमार मेहता उपाध्यक्ष बबलू प्रजापति सचिव अमरीश पासवान संजय मेहता लल्लन प्रजापति रिंकू प्रजापति भूतू प्रजापति गणेश मेहता पंकज मेहता नितीश विश्वकर्मा, योगेंद्र प्रजापति राजेंद्र राम सहित आजाद युवा क्लब के साथी एवं ग्रामीणों के द्वारा साफ सफाई का कार्य सम्पन्न हुआ।
291 total views, 3 views today