विशुनपुरा संवादाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा प्रखंड क्षेत्र के बाकी नदी स्थित छठ घाट को बिशुनपुरा थाना प्रभारी बुधराम सामद, पुलिस जवान, समाजसेवी सहित कई लोग शुक्रवार को छठ घाट की सफाई कार्य में जुटे रहे। इसको लेकर उनमें काफी उत्साह देखने को मिला। थाना प्रभारी बुधराम सामद ने बताया कि आस्था के इस महापर्व को मनाने में किसी भी छठ व्रती को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसलिए जवानों के साथ बाकी नदी छठ घाट की सफाई की जा रही है। छठ घाटों की सफाई कर पूजा करने योग्य बनाया जाएगा। ताकि छठ व्रती स्नान कर सूर्यदेव को अर्घ्य दे सकें। इस कार्य में विशुनपुरा थाना एसआई शंकर नंद सरस, विशुनपुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ प्रवीण यादव, समाजसेवी मनोज प्रसाद गुप्ता, विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, विकास रवि, शंकर कुमार रवि मौजूद रहे।
वहीं विष्णु मंदिर स्थित पोखरा चौक छठ घाट की साफ-सफाई जीवन ज्योति क्लब के अध्यक्ष ललन प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में की गई। जीवन ज्योति क्लब के द्वारा लगातार दस वर्षों से छठ घाट की साफ – सफाई का कार्य किया जा रहा है। जहां टेंट -पंडाल आकर्षक ढंग से क्लब के द्वारा लगाई जाती है । आपको बता दु की पोखरा चौक स्थित छठ घाट पर छठ करने के लिए दूर- दराज से भी छठ व्रती आते हैं। इस कार्य में जीवन ज्योति क्लब के नागेंद्र ठाकुर , सच्चिदानंद गुप्ता, परमानंद ठाकुर, छोटू चंद्रवंशी, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, कन्हाई शर्मा, पृथ्वी शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे। वही जीवन ज्योति क्लब के द्वारा तालाबों की साफ-सफाई, लाइटिंग की व्यवस्था, टेंट की व्यवस्था, साउंड सहित अन्य सुविधा बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
364 total views, 3 views today