शुद्धता का पर्व छठ महापर्व आज नहाए खाए से शुरू हो गया है घर घर में छठ महापर्व का गीत सुनाई देने लगा है
समाजिक संगठन भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं
छठ महापर्व के अवसर पर भवनाथपुर व्यवसायिक संघ की ओर से आम की लकड़ी का वितरण किया गया जिसे लेने के लिए सुबह से ही भीड़ लगी हुई थी व्यवसायिक संघ अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि सभी तरह का फलाहारी बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाता है लेकिन आम की लकड़ी उपलब्ध नहीं हो पाने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है जिसे देखते हुए संघ की ओर से आम की लकड़ी का व्यवस्था कराया गया है
वहीं संघ के सचिव नवल किशोर प्रसाद ने बताया कि अभी तक 203 व्यवसाई को आम का लकड़ी उपलब्ध करा दिया गया है साथ ही आगे भी व्यवसायिक संघ व्यवसायी हित में कार्य करता रहेगा
मौके पर व्यवसायिक संघ अध्यक्ष नीतीश कुमार, सचिव नवल किशोर प्रसाद, कोषाध्यक्ष वेदप्रकाश आर्य, उपाध्यक्ष अवध किशोर गुप्ता, महेंद्र प्रसाद, शिवकुमार साहू , रवि प्रकाश गुप्ता, राजकुमार साहू, सुनील विश्वकर्मा , दीपक विश्वकर्मा, सुनील सेठ , पन्नालाल सोनी, अजय साह, श्रीकांत सोनी , शंकर गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे
460 total views, 1 views today