छठ महापर्व को लेकर वर्तियों के सुविधा के लिए श्री सूर्य मंदिर निर्माण समिति केतार के सभी सदस्य सहित ग्रामीणों ने छठ घाट में साफ-सफाई, सजावट आदि कार्य जोर-शोर पर कर रही है। कही सड़क को सुंदर तो कही नदी में लगे कूड़े कचरे की साफ सफाई श्री सूर्य मंदिर निर्माण समिति केतार के लोग करने में लगे हैं। वही इस श्री सूर्य मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष गौतम पाल ने बताया कि हमारे सभी सदस्यों के द्वारा बहुत ही मेहनत के साथ छठ महापर्व को लेकर वर्तियों के आने में कोई भी असुविधा ना हो। इसको देखते हुए छठ वर्तियो को हर सुविधा देने के लिए सभी सदस्य तत्पर हैं। वहीं इस मौके पर गौतम पाल, भरत प्रसाद,जितेंद्र प्रसाद पंकज कमलापुरी, जयमाल प्रसाद, नीरज कमलापुरी, सत्य प्रकाश कमलापुरी, मधुसुधन कमलापुरी,महिंद्र कमलापुरी नवीन पाल, बृजलाल पटेल, अनूप गुप्ता आशीष कुमार अशोक कुमार,मनी पाल, रामजी राम, आशीष राम, आनंद गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे
352 total views, 1 views today