26 नवंबर 2022 को एम. के. डी. ए. वी पब्लिक स्कूल मेदिनीनगर के छात्रों ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए नगर के गरीब एवं असहाय लोगों के बीच गर्म वस्त्रों का वितरण किया। इन कपड़ों को विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जी.एन. खान के आह्वान पर विद्यालय के छात्रों एवं उनके अभिभावकों ने उम्मीद से बढ़कर दान दिया। आज विद्यालय के एन.सी.सी कैडेट्स एवं छात्रों ने नगर के स्टेशन रोड, छमूहान, हॉस्पिटल चौक, रेड़मा एवं चियाकी गांव का दौरा कर 1500 से ऊपर वस्त्रों का वितरण किया, जो हर आयु वर्ग के बच्चों एवं बुजुर्गों
के लिए उपयोगी थे ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ जी.एन. खान ने कहा कि हम अपने विद्यालय में छात्रों को विषय ज्ञान के साथ मानवीय संवेदना का पाठ भी पढ़ाते हैं। जिसमें हमारे छात्र भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हैं । और उसी का उदाहरण है यह कार्यक्रम । प्राचार्य जी ने छात्रों एवं उनके अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए उनका आभार प्रकट किया कि, एक आग्रह पर अभिभावकों ने उनके मान-सम्मान को बढ़ाने का काम किया और इस सितम ढाती सर्दी में उन गरीबों को सहारा दिया । इस अवसर पर प्राचार्य महोदय के साथ शिक्षक
श्री राकेश कुमार, श्री टी.
मंडल एवं डॉ राजेंद्र राणा ने भी अपना योगदान दिया। प्राचार्य जी ने अपने शिक्षकों को भी बधाई दी।
588 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…