Read Time:1 Minute, 3 Second
संवादाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लमारीकला पंचायत में दिन बुधवार को पंचायत के लमारीकला, हरिगावा , सबुआ, सननी, पतरिया ,में 7 प्रधानमंत्री आवास में गृही प्रवेश कराया जिसमे उपस्थित लमारीकला पंचायत मुखिया शशि कुमारी,पंचायत सचिव सुदर्शन राम ,पंचायत समिति सदस्या कमला देवी ,उप प्रमुख नारायण यादव,पंचायत स्वयंसेवक मुरारी पासवान,सुनंद कुमार,ओमप्रकाश प्रजापति वार्ड सदस्य लालमेंद्र पासवान,मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह उर्फ धर्मेंद्र सिंह, पिंकु सिंह उर्फ राकेश कुमार सिंह, पुती सिंह उर्फ हेमंत कुमार सिंह,इत्यादि लोग मौजूद थे
277 total views, 1 views today