2 0
Read Time:5 Minute, 57 Second

राजकीय +2 उच्च विद्यालय मेराल से खेल सामाचार, जिला स्तरीय खेलो झारखंड में विद्यालय का सर्वासरेष्ठ प्रदर्शन रहा, दिनांक 6-12-22 से 07-12-2022 तक जिला प्रशासन गढ़वा द्वारा आयोजित खेलो झारखंड प्रतियोगिता रामासाहू स्टेडियम में किया गया था इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स कबड्डी वालीबॉल, कुश्ती, तीरंदाज़ी,और कराटे की प्रतियोगिता आयोजित किया गया था, उक्त प्रतियोगिता में एथलेटिक्स के विभिन्न खेलो में बेहतर प्रदर्शन रहा, जिसमें सजंती कुमारी का 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया एवं रिले रेस में रिया कुमारी, तनु कुमारी, सजंती और अंजली कुमारी को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया, 3000 मीटर दौड़ में मधु कुमारी को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया, 1500 मीटर दौड़ में सोनम कुमारी को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया एवं लंबकूद में रिया कुमारी को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया और रिले दौड़ में रिया, तनु, सजंती और अंजली कुमारी को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया, बालक वर्ग में लंबीकूद में नंदलाल सिंह को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया, रिले दौड़ में जयप्रकाश कुशवाहा, नितिश चौधरी, राकेश कुमार और नीरज कुमार को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा 4/400 मीटर रिले दौड़ में जयप्रकाश, नितिश चौधरी, राकेश और संतु सिंह को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ, इसी प्रकार बालिका वर्ग के कुश्ती प्रतियोगिता में रूकसार खातून को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ, पूनम कुमारी को तीरंदाज़ी में सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ, बालक वर्ग के तीरंदाज़ी में राहुल कुमार को गोल्ड प्राप्त हुआ एवं कराटे में सत्येन्द्र कुमार को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ इसी प्रकार कबड्डी बालिका वर्ग में विजेता रही जिनका नाम निम्नलिखित हैं, नेहा कुमारी (कप्तान) प्रिति कुमारी, कंचन कुमारी, नेहा कुमारी, मुस्कान कुमारी, श्वेता कुमारी, रुकसार खातुन, उषाकुमारी, सजंती कुमारी, खुशबू कुमारी, सुमान्ती कुमारी एवं प्रिति कुमारी का नाम शामिल हैं / वालीबॉल में बालिका वर्ग में विजेता प्रतिभागियों में संध्या कुमारी (कप्तान) ज्योति कुमारी, रीमा कुमारी, सत्या भारती, नजरून खातून, सुमन कुमारी, अनु कुमारी, खुशबू कुमारी, नेहा कुमारी, कंचन कुमारी, पूनम कुमारी एवं आरती कुमारी का नाम शामिल हैं// एथलेटिक्स में जिला में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जो दिनांक 15 से 17 दिसम्बर 2022 तक राँची में आयोजित होना हैं / उसमें भाग लेंगे तथा कबड्डी एवं वालीबॉल की बालिका टीम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में दिनांक 19 से 21 दिसम्बर 2022 तक राँची में आयोजित गढ़वा जिला का प्रतिनिधित्व करेगी / विद्यालय परिवार के द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय में सम्मानित किया गया तथा प्रधानाध्यापक द्वारा राज्य प्रतियोगिता में जाने एवं अच्छा प्रदर्शन के लिए शुभकामना प्रेषित किया गया इस अवसर पर विद्यालय के खेल शिक्षक सुशील कुमार तिवारी, मनोज कुमार चौधरी, संजय कुमार, सुनील कुमार सिन्हा, दया राम, वकील कुमार तिवारी, रंजीत उपाध्याय, उतम कुमार, मनभावन यादव, सुजीत कुमार तिवारी, अरविन्द कुमार, सुनिल कुमार प्रजापति, शुकुल कुमार, धनंजय कुमार, योगेन्द्र कुमार अादि उपस्थित थे,/// दिनांक 14 दिसम्बर को 400 मीटर दौड़ में सजंती कुमारी, 1500 मीटर दौड़ में सोनम कुमारी, 3000 मीटर दौड़ में मधु कुमारी और रिले रेस में रिया कुमारी, सजंती, तनू एवं अजली कुमारी, Long jump में नंदलाल कुमार सिंह, रिया कुमारी एवं कुश्ती में रूकसार खातून और कराटे में सत्येन्द्र कुमार ये सभी खिलाड़ी, खेल प्रतिभागी राज्यस्तरीय खेल प्रदर्शन करने के लिए राँची के लिए रवाना होंगे।

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

By

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *