खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी( गढ़वा): प्रखंड अंतर्गत कुपा पंचायत के ग्राम चौरिया के लोगों द्वारा दिनांक 8 /12 /2022 को लिखित आवेदन थाना में दिया गया था जिसमें चौरिया के छः नामित लोगों पर अवैध शराब बेचने का आरोप लगाया गया था, साथ ही साथ अवैध शराब कारोबारियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग ग्रामीण जनता एवं पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य के लिखित हस्ताक्षर के द्वारा दिया गया था ।
आवेदन के आलोक में तत्परता दिखाते हुए थाना प्रभारी अभय कुमार ने शनिवार को अपने पुलिस दल बल के साथ सुबह करीब 9:00 बजे दिन में ग्राम चौरियां में पहुंचकर जांच किया, तो सभी अवैध कारोबारियों के पास शराब बनाने वाले सामग्री पाया गया तथा उन सभी सामग्रियों को ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस के भनक लगते ही सभी शराब संचलक फरार हो गए।
थाना प्रभारी अगल-बगल के लोगों से बताया कि आज के बाद ऐसी हरकत करते पकड़े गए तो कारोबारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा सभी पड़ोसी लोगों को इसकी सूचना देने एवं इस कार्य को करने में सहयोग की अपील की।
373 total views, 1 views today