चन्द्रवंशी सेना युवा समिति के नेतृत्व मे स्थानीय टाउन हॉल से लेकर रंका मोड़ पर अटार्नी जनरल वेंकटरमणी का पुतला दहन कर, विरोध प्रदर्शन किया गया ,जिसमे भारी संख्या में चंद्रवंशी समाज के लोग उपास्थि हुए, कार्यक्रम में उपस्थित युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्नी चन्द्रवंशी ने कहा की अटार्नी जनरल वेंकटरमणी के अमर्यादित टिप्पणी जिसमे काले धन और जाली नोटो की तुलना महाराज जरासंध से की गयी थी जिससे देश भर के करोड़ो चंद्रवंशीयो की भावना आहत हुई है जिस कारण पूरे समाज मे अटार्नी जनरल के खिलाफ आक्रोश है l सन्नी चन्द्रवंशी ने कहा की जब भी कोई चंद्रवंशी समाज के खिलाफ कदम उठायेगा तो उसका करारा जवाब हम सभी चंद्रवंशी देंगे, इसलिए जब तक अटार्नी जनरल के खिलाफ उचित कदम केंद्र सरकार नही उठाती है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा l अभी तो ये सुरुवात है, जरूरत पड़ी तो हम सभी आमरण अनसन पर बैठेंगे l मौके पर उपस्थित संयोजक विनोद चन्द्रवंशी ने कहा कि महाराज जरासंध जैसे महान योध्दा के लिए ऐसा टिप्पणी करना पूरे समाज को अपमानित करता है जो कि बर्दास्त नहीँ किया जाएगा, इसका पुरजोर विरोध पूरे प्रदेश में करेंगे, चन्द्रवंशी सेना रक्तदान के मोडिटर राजू चन्द्रवंशी ने कहा हमारे पूर्वज के अपमान को नही सहेंगे चाहे इसके लिए कुछ भी करना हो।।मौके पर अनिरुद्ध चन्द्रवंशी,, आर्यन चंद्रवंशी नंदन चंद्रवंशी सनी चंद्रवंशी शंकर प्रिय चन्द्रवंशी,, छोटन चन्द्रवंशी,दीपक चन्द्रवंशी, आदित्य चन्द्रवंशी, राजन चन्द्रवंशी, करण चन्द्रवंशी,छोटू चन्द्रवंशी, नितेश चन्द्रवंशी जितेंद्र चंद्रवांशी कर्मदेव, चंद्रवंशी नंदन चंद्रवंशी कृष्णा चंद्रवंशी अमित चंद्रवंशी सोनू चंद्रवंशी सरवन चंद्रवंशी छोटन चंद्रवंशी मुखिया संजय चंद्रवंशी गौतम चंद्रवंशी आदि लोग उपस्थित थे
142 total views, 1 views today