खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी: प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रमुख आभा रानी के अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। वही प्रखंड के विकास से संबंधित योजनाओं के बारे में भी पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा चर्चाएं की गई। बैठक में मनरेगा से संबंधित योजनाओं के बारे में प्रमुख आभा रानी ने मनरेगा कर्मी पंचायत सचिव से जानकारी हासिल की। प्रखंड प्रमुख आभा रानी ने मनरेगा मजदूरों को भुगतान को लेकर दिशा निर्देश दि। साथ ही प्रखंड में बरसात नहीं होने की वजह से सुखाड़ जैसे हालत उत्पन्न हो गया है। मनरेगा मजदूर को रोजगार की आवश्यकता है। इसलिए पंचायत में मजदूरों संबंधित योजना का संचालन कराया जाए ताकि मजदूरों का पलायन को रोका जा सकें।
वही बैठक में पेयजल से संबंधित चर्चा की गई। बरसात नहीं होने की वजह से वाटर लेवल नीचे जाएगा ऐसे में कई चापाकल से पानी नही निकलेगा ग्रामीणों की सूचना के उपरांत उसे तुरंत बनवाना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को पानी से संबंधित किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो। बैठक में अन्य विषयों पर भी पंचायत समिति सदस्य के द्वारा चर्चा की गई बैठक में बीडीओ गणेश महतो, सांसद प्रतिनिधि खेलावन पासवान ,विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र यादव उपप्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य पंचायत समिति सदस्य कृष्णा राम,शीलवंती देवी,कुलवंती देवी,पूर्णिमा देवी, उदय मेहता ,कृष्णा साह सभी पंचायत समिति सदस्य एवं कर्मी उपस्थित थे।
222 total views, 1 views today