अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट -रमना प्रखण्ड के सिलीदाग पंचायत की मुखिया अनीता देवी ने एक लाख 48 हजार की लागत से नाली निर्माण कार्य का आधारशिला रखी । मुखिया अनीता देवी ने विधिवत रूप से पूजा कर योजना की शुरुआत की इस अवसर पर मुखिया ने बताया की पंचायत के वार्ड नंबर तीन बिवाटिकर टोला में सरदार उरांव के घर से चौपाल तक नाली का निर्माण कराया जा रहा है। अनीता देवी ने कहा की इस नाली के निर्माण होने से लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिलेगा।वही वर्षा के दिनों में घरों में पानी नहीं जाएगी। और बताया की जल्द ही विकास योजनाओं को लाकर पंचायत को विकसित किया जाएगा मौके पर वार्ड सदस्य दिलवा देवी ,मुकेश ठाकुर, शंभू उरांव,सतेंद्र पाल,रमेश उरांव कृष्णा राम,श्रीराम पाल, सरदार उरांव,जमुना उरांव, सुरुज देव उरांव,सुनील विश्वकर्मा, देवनाथ उरांव,जगन्नाथ पाल सहित भारी संख्या में महिलाएं पुरुष मौजूद थे।
143 total views, 2 views today