खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी(गढ़वा)खरौंधी प्रखंड साक्षरता समिति के सदस्यों की बैठक गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ सह साक्षरता समिति के अध्यक्ष गणेश महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गई।उपायुक्त के निर्देशानुसार बैठक में प्रखंड समिति का पुनर्गठन किया गया। बीडीओ गणेश महतो ने साक्षरता समिति के सदस्यों के साथ 15+ आयु वर्ष के लोगों को साक्षर बनाने के अभियान को सफल बनाने के रणनीति तैयार की। उन्होंने बैठक में उपस्थित बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका,स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य सहिया,जेएसलपीएस से समूह की महिलाओं को भी उक्त अभियान से जोड़ने को कहा।बीडीओ ने कहा कि मनरेगा सहित सभी योजनाओं के लाभुकों को हस्ताक्षर करना अनिवार्य किया जाएगा ताकि वे निरक्षर से साक्षर बन सके।साक्षरता विभाग के प्रखंड साक्षरता कर्मी रंजू गुप्ता के द्वारा नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में बीईईओ विजय कुमार पांडेय, शिक्षा साक्षरता सामुदायिक कार्य से इंदल पासवान , हाई स्कूल खरौंधी के प्रधानाध्यापक नंदकिशोर पाठक ,मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजनंदन राम, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र प्रसाद यादव सांसद प्रतिनिधि रामखेलावन पासवान, अरविंद कुमार गुप्ता,जेएसलपीएस बीपीएम मोनिका कुमारी,महिला स्वयं सहायता समूह की सुनीता देवी,प्रदीप कुमार शुक्ला इत्यादि उपस्थित थे।
Read Time:2 Minute, 18 Second
