दिनांक 10/ 01/ 2023 दिन मंगलवार को राजकीय बुनियादी विद्यालय रंका के प्रांगण में रंका कला पंचायत के मुखिया सविता गुप्ता, उप प्रमुख श्रीमती अनुभा सिंह, संकुल संसाधन केंद्र राजकीय बुनियादी विद्यालय रंका के संकुल साधन सेवी देवेंद्र नाथ, उपाध्याय वार्ड सदस्य दिनेश गुप्ता, जेएमएम उपाध्यक्ष दीपक कुमार सोनी ,अभिभावक नौशाद अहमद खान, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ,वरीय शिक्षक पंकज कुमार1st, पंकज कुमार 2nd ,मोहम्मद रियाजउद्दीन की गरिमामय उपस्थिति में वर्ग 1 एवं 2 के सभी बच्चों के बीच पोशाक एवं कीट का वितरण किया गया । किट वितरण में रंका कला पंचायत के मुखिया सविता देवी ने कहीं कि विद्यालय का विकास बहुत तेजी के साथ हो रहा है इसमें सभी बच्चे ड्रेस कोड, जूता मोजा, स्वेटर के साथ विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा गया एवं संकुल साधन सेवी देवेंद्र नाथ उपाध्याय के द्वारा बताया गया कि दीपक कुमार के प्रभारी प्रधानाध्यापक के कार्यकाल में विद्यालय का विकास तेजी के साथ किया जा रहा है और उनका प्रयास है कि बच्चों के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले एवं सभी बच्चे ड्रेस कोड में विद्यालय में उपस्थित हों ।रंका कला पंचायत के उप प्रमुख अनुभा सिंह के द्वारा बताया गया कि विद्यालय में बच्चों की गुणवत्ता शत-प्रतिशत उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। जेएमएम उपाध्यक्ष दीपक कुमार सोनी के द्वारा बताया गया विद्यालय नियमित संचालित हो विद्यालय में पौस्टिक मध्यान भोजन मिले सभी बच्चे ड्रेस कोड में विद्यालय पहुंचे ताकि एकरूपता बनी रहे । इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
110 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…