भवनाथपुर क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य रंजनी कुमारी व शर्मा रंजनी को क्षेत्र भ्रमण के दौरान भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न ग्रामों के किसानों द्वारा शिकायत प्राप्त हुआ है कि प्रखंड प्रभारी कृषि पदाधिकारी के द्वारा चना बीज के लिए क्षेत्र के किसान प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते रहे, फिर भी योग किसानों को चना बीज उपलब्ध नहीं किया गया। किसान द्वारा तंग होकर प्रभारी कृषि पदाधिकारी से योग किसान को बिज नहीं मिलने और खेती नहीं करने वाले व्यक्ति को चना देने का विरोध करने पर उनके द्वारा पुलिस का भय दिखाकर गिरफ्तार कर जेल भेजने की धमकी दिया जाता था। किसानों को कृषि पदाधिकारी के बीच हुए हंगामा को प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा हंगामा को शांत कराया गया था साथ ही सभी योग किसानों को बीज उपलब्ध कराने का विश्वास दिलाया गया था परंतु प्रखंड विकास पदाधिकारी का योग किसानों को बीज देने का आदेश अनुपालन प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी के द्वारा नहीं किया गया और सरकार द्वारा प्राप्त किसानों की बीज को उनके द्वारा गमन किया गया है।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान किसानों द्वारा प्राप्त शिकायत के आलोक में भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य शर्मा रंजनी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी भवनाथपुर को पत्र लिखकर 24 घंटे के अंदर जिला द्वारा प्राप्त चना बीज का विवरण एवं प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत किसानों को वितरण किया गया चना बीज के लाभुक का नाम, पिता का नाम, प्रत्येक किसानों का दिया गया चना का वजन एवं मोबाइल नंबर सहित सूचि उपलब्ध कराने की कराने की बात लिखी गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्राप्त सूची एवं किसानों द्वारा प्राप्त शिकायत का जांच कर जांच किया जाएगा। यदि प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा सरकार द्वारा प्राप्त चना बीज गमन करने मामला सही पाया गया तो उनके ऊपर करवाई करने की विश्वास क्षेत्र की किसानों को दिया गया है।
125 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…