धुरकी से बैजनाथ राम की रिपोर्ट।
धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सचिवालय मे कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग गढ़वा के तातत्वावधान मे मंगलवार को बीटीएम प्रवीण कुमार मिश्र ने मुखिया महबूब अंसारी की उपस्थिती मे झारखंड केसीसी माफी योजना के लिए कैंप का आयोजन किया।
कैंप मे उपस्थित किसानो को बीटीएम ने जानकारी देते हुए बताया की वैसे किसान जिन्होने केसीसी लोन लिया है और वह लगातार सुखे और अकाल जैसी स्थिती की चपेट मे आने के बाद जिन्हे नुकसान हुआ है तो वैसे किसान अपने पंचायत के नजदीकी प्रज्ञा केंद्र मे अपने आधारकार्ड के क्रमांक संख्या के माध्यम से इकेवाइसी कराने के बाद एक रूपया जमाकर झारखंड केसीसी माफी योजना का रिसीविंग प्राप्त कर सकते हैं. बीटीएम ने यह भी बताया की यदी किसी भी किसान के घर केसीसी कर्ज लेने वाले एक से अधिक व्यक्ति होंगे तो उनका दो मे से सीर्फ एक ही किसान का कर्ज माफी होगा. वहीं कर्ज माफी का लाभ लेने वाले किसानो का नाम रासनकार्ड मे दर्ज होना चाहिए. बीटीएम ने सभी किसानो से आगामी 31 मार्च से पहले इकेवाइसी कराने के लिए अपील किया है।
इस दौरान किसान मित्र रामजीवन यादव, उपमुखिया प्रतिनिधी हनीफ अंसारी, वकील अंसारी, वार्ड सदस्य रकीब अंसारी, पुर्व उपमुखिया भुखन राम, महताब अंसारी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
121 total views, 1 views today