Read Time:1 Minute, 18 Second

बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा ,प्रखंड कार्यालय के सभागार में झारखंड ऋण माफी योजना के अंतर्गत विशेष कैंप का शुभारंभ अंचलाधिकारी सुश्री निधि रजवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अंचल दुबे के द्वारा कैम्प के माध्यम से किसानो के बीच ऋण संबंधित माफी का केवाईसी कराने की जानकारी दी गई।
साथ ही साथ किसानों को कृषि सन्बन्धित विशेष जानकारी दिया गया ,इस मौके पर बीटीएम राकेश कुमार रजक, विश्व 3 अध्यक्ष शलैन्द्र प्रताप देव,विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, अमहर पंचायत मुखिया ललित नारायण सिंह,पंचायत समिति सदस्य भरदुल चंद्रवंशी , समाजसेवी सुरेश भंडारी सहित सैकड़ों में किसान व किसान मित्र उपस्थित थे।