संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
सोनपुरवा (मझिआंव) बिजली विभाग द्वारा इन दिनों बड़ी कार्रवाई की जा रही है, आपको बता दूं कि वैसे उपभोक्ता जिन का बकाया बिल 5000 रुपये से अधिक है ,वैसे उपभोक्ताओं का लाइन डिस्कनेक्ट किया जा रहा है । ताकि उपभोक्ता समय पर अपना बिल जमा कर सके। वही मौके पर डिस्कनेक्शन करने पहुंचे ऊर्जा साथी सुनील कुमार , मानव दिवस कर्मी जितेंद्र कुमार रवि, गुड्डू सिंह, सुनील कुमार रजक ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार एक टीम गठित किया गया है ,जो गांव के प्रत्येक घर पहुंच कर उनका बिल दिया जा रहा है । तथा वैसे उपभोक्ता जिन पर बकाया राशि ₹5000 से अधिक है, उनका कनेक्शन काट दिया जा रहा है, लाइन काटने के साथ -साथ सभी उपभोक्ताओं को समझाया गया कि बकाया बिल जमा कर, बिजली विभाग से आरसीडीसी रसीद कटवा कर ही लाइन जलाएं नहीं तो दुबारा बिजली उपयोग करते हुए पकड़े जाने पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए करवाई की जाएगी। साथ में बताया गया कि प्रत्येक महीने की 7 और 24 तारीख को मझिआंव ग्रिड में बिल कलेक्शन कैंप का आयोजन किया जाता है। जहां पर उपभोक्ता पहुंचकर अपना बकाया बिल जमा कर सकते हैं। सोनपुरवा गांव में सुदीप कुमार चौधरी, राम लखन चौधरी, नागेंद्र चौधरी, रामचंद्र चौधरी, नारायण प्रजापति, महेश्वर चौधरी, सुकन चौधरी, कैलाश चौधरी, अल्ले रसूल खान इत्यादि उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया।
Read Time:2 Minute, 7 Second
