Read Time:1 Minute, 6 Second
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया,बैठक में प्रखन्ड पंचायती राज पदाधिकारी राकेश बैठा ने प्रखन्ड के सभी मुखिया को विस्तार से 13वें,14वें एवं 15 वें वित्त बनाओ अभियान के तहत् समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिया गया। तथा उन्होंने बताया कि पंचायत को कैसे सशक्त बनाया जाए, इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा किया गया, बैठक में जेई मनोज गुप्ता ,पंचायत सेवक जगदीश राम, अमहर पंचायत मुखिया ललित नारायण सिंह, पिपरीकाला पंचायत मुखिया सुशीला देवी, सहित प्रखन्ड कर्मी उपस्थित थे,
