धुरकी से बैजनाथ राम की रिपोर्ट।
धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय मे सदर पंचायत के मुखिया महबूब अंसारी ने स्कुल मे नामांकित छात्रों के बीच बुधवार को वस्त्र का वितरण किया, मुखिया ने वस्त्र वितरण करने के क्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार से स्कुल के सभी गैर शैक्षणिक कार्यों की जानकारी प्राप्त की वहीं छात्रों को वस्त्र वितरित करते हुए कहा की सरकार स्कुल मे पढ़ाई लिखाई करने वाले छात्रों के लिए रोजाना मध्याह्न भोजन, स्कुली कीट जुते कलम पेंसील कांपी और विषयवार सभी वर्ग के छात्रों को निशुल्क रूप से नई-नई पुस्तक भी दिया जा रहा है, मुखिया ने कहा की सरकार की मंशा है की सभी ग्रामीण अभिभावक अपने-अपने बच्चो को सरकारी स्कुल मे पढ़ने के लिए जरूर भेजे, वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया की वर्ग एक से लेकर दो तक कुल 66 नामांकित छात्रों के लिए स्कुली ड्रेस का आवंटन प्राप्त है और मुखिया के हाथों वितरित किया जा रहा है।
इस दौरान शिक्षक कामिल हुसैन, अनील कुमार, संतोष कुमार, विद्यालय प्रबंधन समिती के अध्यक्ष इकबाल अंसारी, ग्रामीण जमाल अंसारी मौजुद थे।
98 total views, 1 views today