धुरकी से बैजनाथ राम की रिपोर्ट।
जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी धुरकी प्रखंड के विभिन्न गांव के प्रमूख ज्वलंत समस्याओं से गढ़वा समाहरणालय स्थित उपायुक्त रमेश घोलप से मिलकर अवगत कराया है, इस संबंध मे जिप सदस्य ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया की वह धुरकी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव मे जहां कोरवा परहिया आदिवासी समुदाय वर्ग के लोग रहते हैं उक्त जगहो पर शुद्ध पेयजल के लिए सोलर जलमिनार का निर्माण कराने के लिए उपायुक्त से आग्रह किया है, जिप सदस्य ने बताया की वह जिप अध्यक्ष शांति देवी के साथ जिला परिषद की बैठक मे भी धुरकी प्रखंड के विभिन्न ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया है, जिप सदस्य ने उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है की इन दिनो धुरकी प्रखंड के परासपानीखुर्द, खुटिया, भंडार इत्यादी गांव मे जंगली जानवर नीलगाय सुअर खेतों मे लगे अरहर गेंहू सरसों चना मटर सरसों के फसलों से हरे भरे खेत मे घुसकर लहलहाते रबी फसल को नष्ट कर रहे हैं, जिप सदस्य ने बताया की एक तो पुर्व मे ही इस वर्ष सुखे की मार से किसान उबर नही पाए वहीं जंगली जानवर रबी फसलों को नष्ट कर किसानो के उम्मीद पर पानी फेर रहे हैं, जिप सदस्य ने बताया की उपायुक्त ने उनकी बातों को गंभीरतापूर्वक सुनकर निवारण करने के लिए उन्हें आश्वस्त किया है।
101 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…