सहिजना एसडी. प्ले. स्कूल के प्रांगण में सहिजना बस्ती बजरंग दल, संगठन का गठन किया गया इसमें बजरंग दल, संयोजक के रूप में अक्षय कुमार, सहसंयोजक सोनू कुमार मेहता, राकेश कुमार मेहता धर्म प्रसार प्रमुख, के रूप में शक्ति कुमार गौ रक्षा प्रमुख के रूप में राहुल कुमार, सेवा प्रमुख के रूप में चंदन कुमार जी, का मनोनयन किया गया बैठक की अध्यक्षता नगर संयोजक करण चंद्रवंशी जी द्वारा की गई नवनिर्वाचित मनोनीत सदस्यों ने विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल में आस्था और विश्वास रखते हुए हिंदू समाज को सबल सशक्त तथा संगठन का सतत विस्तार करने का संकल्प लिया इस बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री सोनू सिंह बजरंग दल संयोजक शुभम कुमार चौबे सहसंयोजक शुभम केसरी संरक्षक पुष्प रंजन सहित प्रिंस कुमार उमेश महतो अमर कुमार अनमोल यादव निरंजन राकेश आदि कई बजरंगी वह हिंदू विचार वादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
154 total views, 1 views today