
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा प्रखंड स्थित ग्राम-कोचेया के श्री नंदेश्वर शिव मंदिर के प्रांगण में स्वयंसेवक संघ के तत्वधान में बैठक की गई।
बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिलाधिकारी आशीष वैद्य ने कहा कि समाज के पास उपलब्ध संसाधनों अनुरूप हम समाज को समरस करते हुए संगठित समाज बनाना ही हम कार्यकर्ताओं का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंनेे कहां कि समाज को ठीक करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों को पूर्ण टोली गठन करना आवश्यक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक सप्ताह प्रत्येक मंदिर में मिलन केंद्र के माध्यम से महाआरती करने का आग्रह किया।
बिशुनपुरा खंड कार्यवाह कुंदन विश्वकर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सेवा सुरक्षा और संस्कार को आत्मसात करते हुए प्रत्येक प्रखंड में सेवा केंद्र चलाना, युवाओं को संगठित करके खड़ा करना एवं समाज में अपनी सांस्कृतिक अवधारणाओं पर श्रद्धा का भाव जगाते हुए संस्कार का विकास करना मुख्य है।
खंड विद्यालय प्रमुख श्री अशोक कुमार मेहता ने अधिक से अधिक लोगों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जोड़ने का बल दिया तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक के बारे में विस्तृत बातें बताई। इस मौके पर धर्म प्रमुख प्रवीण कुमार पांडेय, अखाड़ा प्रमुख दीपक जायसवाल, संरक्षक राधेश्याम पांडेय, बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष विभूति पांडेय, खंड कर्यवाह श्री सुरेंद्र कुमार सिंह, रविंद्र प्रताप देव, नंद बिहारी सिंह, विजय चौरसिया, मनोज कुमार शर्मा, रूपेश सिंह, सुरेंद्र कुमार यादव, जितेंद्र दीक्षित सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
223 total views, 1 views today