अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट-रमना प्रखंड के गरदा गांव के आदिम जनजाति परिवार के लाभूकों को तीन माह से पीटीजी योजना का लाभ नही मिल रहा है।जिससे नाराज चार दर्जन से अधिक महिला-पुरुष लाभूको ने बुधवार को रमना प्रखंड का घेराव किया।प्रखंड का घराव करने पहुंची फुलमतिया देवी,रजवंती देवी,रुकमनिया देवी,चिंता देवी,रजमनिया देवी,महेश्वरी देवी,सकुंती देवी,सरस्वती देवी सहीत 43 लाभूक राशन की मांग को लेकर रमना प्रखंड कार्यालय का घेराव किया।लाभूका का कहना है कि पीटीजी योजना के तहत राशन का पैकेट घर तक पहुंचाना है लेकिन नवंबर माह से ही राशन नही पहुंच रहा है।सुखाड़ का स्थिति बना हुआ है खरीफ फसल का बोआई नही हुआ है।रवि फसल भी पानी के अभाव दम तोड़ रहा है ।इस स्थिति मे सिर्फ सरकारी राशन ही एक मात्र सहारा है।लेकिन वह भी समय पर नही मिल रहा है।मौके पर प्रमुख करुणा सोनी ने भी लाभूको के समस्याओ से अवगत होते हुए निराकरन कराने का आश्वासन दिया ।हलांकि लाभूक बढ़े अधिकारी से वार्ता करने पर अड़े हुए थे।पीटीजी लाभूको के द्वारा घेराव किए जाने की सूचना मिलने के बाद लाभूकों के बीच पहुंचे सीओ सह एमओ सतीश कुमार सिन्हा ने लाभूकों को कहा कि पीटीजी मद मे आंवटन प्राप्त नही हुआ है लेकिन बुधवार को लाभूकों के घर तक अनाज पहुंचाने का काम शुरु करा दिया जाएगा।सीओ सतीश कुमार सिन्हा के पहल पर नाराज लाभूक घर वापस हुए।
124 total views, 3 views today