हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
हुसैनाबाद,पलामू शनिवार को जपला देवरी रोड ऐ के सिंह डिग्री कॉलेज गेट के समीप अचानक मधुमखियो ने दाह संस्कार में जाते हुए लोगो पर हमला कर दिया जिससे दर्जनों से ज्यादा लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए ,घटना की सूचना प्राप्त होते ही ख़बरमंत्र के रिपोर्टर ने प्रशासन और अनुमंडलीय अस्पताल को सूचना किया,एवं एम्बुलेंस के मदद से सभी लोगो को अस्पताल पंहुचाया गया।आपको बतादे की हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचम्बा में विनय सिंह के माता,कलावती कुँवर 80वर्ष मृत्यु हो गयी थी जिनके दाह संस्कार करने हेतु शनिवार को जपला देवरी सोन नदी घाट पर लोग अर्थी लेकर जा रहे थे तभी ग्राम कुसुआ कॉलेज गेट के समीप अचानक आसमान में मदुमखियो का झुंड सभी लोगो पर टूट पड़ा और हमला कर दिया जिसके बाद लोग अर्थी को छोड़कर भागने लगे ,तब तक मदुमखियो ने दर्ज़नो से ज्यादा लोगो को काट कर लहूलुहान कर दिया,घायलों में त्रिलोकी तिवारी 60 लवकुश सिंह,19,सीताराम सिंह,65 अभिषेक सिंह,18,कमला सिंह,65, अभय कुमार सिंह,20,राजेन्द्र प्रसाद सिंह,65 रामदेनि सिंह,70 रामप्रसाद सिंह 70 राजेन्द्र सिंह 65 वर्ष समेत अन्य कई लोग बुरी तरह जख्मी हैं।चिकित्सा कर्मियों के अनुसार सीताराम सिंह,व रामदेनि सिंह ज्यादा गम्भीर स्थिति में हैं हालांकि सभी अब खतरे चिकित्सा उपाधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि किसी प्रकार की परेशानी नही हैं सभी लोगो का ईलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चलेगा।
घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडलीय अस्पताल ततपर दिखी बिना देर किए एम्बुलेंस से सभी घयलो को अस्पताल लाया जिसपर सभी लोग अस्पताल उपाधीक्षक डॉ दीपक कुमार को प्रसंसा कर रहे थे।
