केतार प्रखंड क्षेत्र के परसोडीह उच्च विद्यालय के मैदान में शहीद निलाम्बर-पीताम्बर कास्को टूर्नामेंट का फाइनल मैच पड़वा लोहडी व भवनाथपुर के बीच खेला गया. जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए भवनाथपुर की टीम ने 20 ओवर में 245 रन बनाया. इसमें बाद पड़वा लोहडी की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 ओवर 4गेंद में 182 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इसके बाद टीम के खिलाड़ी रवि कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।जबकि सोनपुरा टीम के मैन आँफ द सिरिंज चिकू कुमार को दिया गया । उद्घाटन कर्ता पूर्व मुखिया अनिल कुमार पासवान ने सिल्ड देने के पश्चात पत्रकार को कलम डायरी व सम्मानित अभिभावकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । वहीं पूर्व मुखिया अनिल कुमार पासवान ने कहा की ऐसे आयोजन होने से गांव कस्बे में छुपी प्रतिभा निखारने का अवसर बच्चों को मिलता है खेल खेलने से शरीर और मस्तिष्क का विकास होता है। एंव विजेता टीम भवनाथपुर को 21000 हजार रूपये व कप दिया गया जबकि पड़वा लोहडी टीम उपविजेता 15000 हजार व पक से कमिटी ने नवाजा ।वही प्राइस वितरण करने के बाद रंगारंग कार्यक्रम ऑर्केस्ट्रा में खूब ग्रामीणों को थिरकते देखा गया इस मौके पर उक्त टूर्नामेंट के अध्यक्ष संजय वर्मा, सचिव देव कुमार ठाकुर, उपाध्यक्ष लव कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता, व्यवस्थापक संतोष रजक, कॉमेंट्री का कमान संभाले लव वर्मा डॉ एके मौर्य स्कोरर आनंद गुप्ता कमलेश प्रजापति ब्रह्मदेव गुप्ता शिव बरन साह सदस्य शंभू प्रजापति, मंजय मेहता, कमलेश प्रजापति, मुकेश मेहता, मुणिलाल मेहता, दीपक गुप्ता, बाबूलाल ठाकुर, जितेंद्र मेहता, जयप्रकाश ठाकुर, उमेश गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र वर्मा, नागेंद्र ठाकुर सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित थें.
88 total views, 1 views today