हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
भंडारे में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ भाजपा नेता विनोद सिंह ने सभी संतो व कुंवारी कन्याओं को महाप्रसाद खिलाया।
*हुसैनाबाद,पलामू* शहर के सिद्धनाथ नगर स्थित नव निर्मित शिव मंदिर मे शिव प्राण प्रतिष्ठा सह पाँच दिवसीय श्री श्री 1008 शिव परिवार यज्ञ का आज समापन हुआ,मौके पर
यज्ञ कमिटी के संरक्षक सह भाजपा नेता बिनोद कुमार सिंह ने यज्ञ में आए हुए श्रद्धालुओं को स्वागत किया एवं समापन सत्र सह भंडारा में पहुंची सैकड़ों कुंवारी कन्याओं का पूजन किया एवं यज्ञ में आये हुए साधु संतों आचार्यों को स्वेम भोजन कराया वहीँ पांच दिवसीय यज्ञ समापन के दिन भंडारा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भिड़ कमिटी के सदस्यों ने आये हुए हजारों हजार श्रद्धालुओं का स्वागत कर भोजन कराया,मौके श्री सिंह ने इस यज्ञ को सफल बनाने में अपने यज्ञ समिति सहित सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने सभी नगर वासियों एवं श्रद्धालु से महाप्रसाद ग्रहण करने का आग्रह भी किया।
*यज्ञ को सफल बनाने में ये लोगो की रही महती भूमिका*
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह,सचिव विश्वनाथ सिंह,कोषाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह,अभिभावक सह भूमि दाता दुधेश्वर सिंह,संतन सिंह,जितेंद्र सिंह,रामप्रवेश सिंह,सुरेंद्र कुमार सिंह,रंजीव सिंह उर्फ छोटू,सोनू सिंह,पंकज सिंह,प्रभात कुमार सिंह, शुशील कुमार सिंह,मुन्ना सिंह,लालनी सिंह प्रमोद मेहता,भोला यादव,मंटू सिंह,पंकज सिंह,उपेंद्र मेहता समेत सैकड़ो लोगो के सहयोग से यह सफल हुआ।