
समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त, गढ़वा शेखर जमुआर द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने बारी बारी से जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए फरियादियों से उनकी समस्याएं सुनी। आज के जनता दरबार में राशन कार्ड, जमीन विवाद, पेंशन, आवास, विद्युत समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों ने उपायुक्त से मिल अपनी समस्याओं को साझा किया।
सर्वप्रथम मंझिआंव प्रखंड के ग्राम करुई निवासी बैजनाथ बैठा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का लाभ एवं जमीन सीमांकन को लेकर उपायुक्त को आवेदन दिया। जिसपर उपायुक्त ने आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित क्षेत्र के अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया। पोस्ट अटौला, ग्राम तड़के निवासी पूनम कुमारी ने भी राशन कार्ड में नाम जुड़वाने को लेकर आवेदन दिया। मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया।
इस प्रकार बारी बारी से लोगों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। अनजानों से प्राप्त शिकायतों का संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। आवेदकों ने राशन कार्ड निर्माण एवं राशन कार्ड में नाम जोड़ने, राशन वितरण, विद्युत, आवास, भूमि विवाद आदि से संबंधित आवेदन समर्पित किये। सभी के मामले की जांच कराने एवं निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया। इस दौरान मौके पर निदेशक डीआरडीए, दिनेश प्रसाद सुरीन समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
