खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी प्रखंड के अरंगी पंडा नदी पर रामचरित्र मानस महायज्ञ मंगलवार से प्रारंभ हो गया है।वही महायज्ञ में रोज हजारों श्रद्धालुओं का भीड़ लग रही है ।
वही महायज्ञ के आयोजकों के द्वारा रामलीला कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है जिसका उद्घाटन पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी श्यामसुंदर राम के द्वारा फिता काटकर उद्घाटन किया गया। वही पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी श्यामसुंदर राम ने बताय की भगवान राम में हमेशा प्यार और दया का भाव रहा है। वह बदला लेने से अच्छा माफा करने पर विश्वास करते थे। रावण का अंत, माता सीता का हरण बना था। इससे पता चलता है कि दूसरों को नुकसान पहुंचाने के चक्कर में हम खुद ही जल जाते हैं। इसलिए माफ करने से एक महान इंसान बनते हैं। अगर दैनिक जीवन में कोई भी भगवान राम के इन गुणों का दस फीसदी भी अपने जीवन में उतार ले तो उसे कभी भी निराशा हाथ नहीं लगेगी। वो संतुष्ट और खुशहाल जीवन जी सकता है।
77 total views, 1 views today