अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना-बालिका उच्च विद्यालय के प्रारंभिक सचिव रहे प्रबुद्ध व्यवसायी प्रदुम्न प्रसाद गुप्ता के पुत्र दिलीप प्रसाद गुप्ता का शुक्रवार को आकासमिक निधन से रमना वासी मर्माहत है।मृदुभाषी और युवा व्यवसायी के रुप मे अपनी पहचान बनाए दिलीप गुप्ता का शुक्रवार दोपहर अचानक सीना मे दर्द की शिकायत पर स्वजनों ने इलाज के लिए जिला मुख्यालय के एक नीजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलने के वाद संवेदना वयक्त करने वाले लोग घर पहुंचने लगे।संवेदना व्यक्त करने वालो मे प्रसाद ,महेद्र प्रसाद गुप्ता,केदार प्रसाद गुप्ता,सीता राम प्रसाद,राधेश्याम प्रसाद,मुन्ना प्रसाद,अजीत कुमार सोनी,झामुमो के रोहित वर्मा,अनुज कुमार चंद्रवंशी,रविशंकर मिश्रा,गुडू गुप्ता,पंकज कुमार,मनोज कुमार,ललीत किशोर,विरेद्र प्रसाद गुप्ता,उमेश प्रसाद गुप्ता,श्री प्रसाद गुप्ता,जितेद्र कुमार पाठक ,बालजी प्रसाद,बृजबिहारी प्रसाद,अशर्फी लाल चंद्रवंशी सहीत कई लोग शामल है।