बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के श्री विष्णु मंदिर की 16वीं वर्षगांठ पर आज सुबह 10बजे विष्णु मंदिर परिसर से भव्य शोभा यात्रा (कलश यात्रा) निकाली गई जहां मुख्य अतिथि के रुप में भवनाथपुर विधानसभा के पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा के गरिमाई उपस्थिति में कलश यात्रा विष्णु मंदिर परिसर से चलकर संध्या मोड़, ब्लॉक मोड़ होते हुए बांकी नदी सूर्य मन्दिर के निकट से जल उठाकर पुनः ग्रामीण बैंक, मेन बाजार, गांधी चौक होते हुए पुरानी बाजार के शिव चबूतरा पर जल अर्पण कर पुनः विष्णु मंदिर परिसर आकर कलश यात्रा समापन हुई। वहीं कलश यात्रा समापन के बाद श्री विष्णु मंदिर विकास समिति द्वारा भक्तों केलिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गई थी। वहीं कलश यात्रा में संध्या मोड़ स्थित महेंद्र प्रसाद गुप्ता के घर के पास सूर्य मन्दिर विकास समिति द्वारा श्री विष्णु भगवान के रथ पर पुष्प वर्षा की गई तथा जलपान का भी व्यवस्था किया गया था। वहीं व्रतियों केलिए बिशुनपुरा बाजार स्थित शारदा इंटरप्राइजेज ओमप्रकाश गुप्ता के द्वारा भी जलपान की व्यवस्था की गई थी। वहीं चल रहे वार्षिकोत्सव समारोह में छोटू राम के द्वारा महाप्रसाद हेतु 31किलो दूध की व्यवस्था की गई थी। वहीं कलश यात्रा के समय कियारा वीडियोग्राफी के द्वारा पूरे शोभा यात्रा को कैमरा में कैप्चर किया जा रहा था जिससे की इसे एक यादें बनाई जा सके। वहीं इस भव्य शोभा यात्रा में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भवनाथपुर अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा, जिला परिषद् सदस्य शंभू राम चंद्रवंशी, डॉ. सिता राम यादव, प्रमुख प्रतिनिधि चंदन कुमार मेहता, श्री विष्णु मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष नारायण शर्मा, सचिव नवल किशोर गुप्ता, कोषाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद, शिक्षक अशोक कुमार मेहता, अजय कुमार यादव, शिवकुमार ठाकुर, सुरेश भंडारी, पृथ्वी पाल, नागेंद्र ठाकुर उर्फ छुनु ठाकुर, संजय चंद्रवंशी, ललन प्रसाद गुप्ता, गौतम भईया, सुजीत मेहता, चंदू बाबु सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
269 total views, 1 views today