मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार
मंझिआंव प्रखंड क्षेत्र के आर के मुखदेव + 2 उच्च विद्यालय के 10 वी एवं 12 वी के IT तथा HEL के छात्रों ने व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत गढ़वा पॉलिटेक्निक तथा डेंटल कॉलेज का भ्रमण किया। जहां छात्रों ने कॉलेज में उच्च व्यावसायिक शिक्षा की जानकारी ली तथा प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया।छात्रों के साथ विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती समिता कुमारी, शिक्षक श्री बिभूति कुमार,श्री विकाश कुमार ,श्री आलोक कुमार सिन्हा, श्री रविन्द्र प्रकाश,श्री युगल किशोर तिवारी ,श्रीमती अनन्या बनर्जी, श्रीमती शाबरा खातून एवं सिमरन कुमारी मौजूद थीं। मालूम हो कि 2015 केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत झारखण्ड के सरकारी जमा 2 विद्यालयों में 2 ट्रेड में व्यावसायिक विषयो की पढ़ाई शुरू की गई है जिसमे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे जम कर रुचि दिखा रहे हैं।
81 total views, 1 views today