उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आंजनेयुलू दोड्डे ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय वेश्म में जनता दरबार का आयोजन किया। इसमें जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। जनता दरबार में मुख्य रूप से वृद्धा व विकलांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास,जमीन संबंधी,अनुकंपा एवं मुआवजा राशि संबंधी जुड़े आवेदन आये जिसे उपायुक्त श्री दोड्डे ने गंभीरता से लेते हुए आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवेदनों का 15 दिनों के भीतर भौतिक सत्यापन करते हुए समस्याओं का समाधान निर्धारित समय सीमा के अंदर करें। उन्होंने फरियाद लेकर पहुंचे लोगों को भरोसा भी दिलाया कि आपकी समस्याओं को जिला प्रशासन पूरी तत्परता के साथ भौतिक सत्यापन करते हुए उसका निदान करेगी।
पांकी से आये राजेंद्र शर्मा ने उपायुक्त को अपने आवेदन के माध्यम से बताया कि उनके बड़े भाई के लड़के के द्वारा मेरे घर के पिछले हिस्से के मकान का ताला तोड़कर अपना ताला लगाकर अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी।
वही चैनपुर के ग्राम खुटार खुर्द से आये ग्रामीण लोगों ने अपने आवेदन के माध्यम से बताया कि उनलोगों को अपने घरों से लेकर मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए तीन चार पीढ़ियों से जिस गैरमजरूआ भूमि को रास्ते के इस्तेमाल में लाया जा रहा था उसपर गांव के ही एक व्यक्ति के पुत्र द्वारा उसको अवरुद्ध कर उसपर मकान का निर्माण कराया जा रहा है। इसी तरह कई अन्य मामले उपायुक्त के समक्ष रखे गए।
116 total views, 1 views today