भंडरीया से सत्येंद्र कुमार केसरी उर्फ टेम्पु की रिपोर्ट
गढ़वा जिला के भंडरिया थाना क्षेत्र के सिंजो गांव निवासी कामेश्वर सिंह की पत्नी कर्मी देवी की मौत तालाब में डूबने से हो गई। वही भंडरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है। हालाकि शव को देखने से प्रतीत होता है कि किसी ने कर्मी देवी की हत्या कर तालाब में फेंक दिया है, इधर परिजनों ने का कहना है की मंगलवार की रात्रि में करमी देवी खाना खाकर घर में सो गई थी, रात्रि में वे घर से गायब हो गई, सुबह में घर के थोड़ी दूर में एक तालाब में इसका शव लोगों ने देखा और इसकी खबर लोगों ने पुलिस को दी। जहा भंडरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली, मृतिका कर्मी देवी के शरीर में कई जगह मारपीट के निशान हैं ,इसे लोग क्यास लगा रहे हैं कि किसी ने उसे मारपीट कर तालाब में डाल दिया है,भंडरिया पुलिस मामले दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
230 total views, 1 views today