कोरोना काल में धीमी पड़ी कटनी-सिंगरौली रेलमार्ग दोहरीकरण के कार्य ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। इस मार्ग पर 21 किमी लम्बी दूसरी लाइन का रविवार को सीआरएस निरीक्षण किया गया है। मुंबई से आए रेलवे सेफ्टी कमिश्नर ने स्पीड रन लेकर नए बनी दूसरी लाइन की मजबूती और संरक्षा का जायजा लिया। इसके साथ ही पश्चिम मध्य रेल के अंतर्गत कटनी-सिंगरौली के बीच लगभग 78 किमी रेलमार्ग पर दूसरी लाइन बिछ गई है। इस रेलपथ के दोहरीकरण से कोयला लेकर दौड़ाने वाली मालगाडिय़ां की राह आसान होगी। जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी। दोहरे रेलपथ से आने वाले समय में नई यात्री ट्रेनों के चलाने का रास्ता भी खुलेगा। चौपन, रेनूकुट, गढ़वा, डाल्टनगंज, रांची रोड, धनबाद, हावड़ा तक रेल कनेक्टीविटी बेहतर होगी। 261 किमी की कटनी-सिंगरौली रेलमार्ग दोहरीकरण योजना के लिए इस वर्ष बजट में राशि आवंटित किए गए हैं। 78 किमी के करीब रेलपथ दोहरीकरण का कार्य पूरा एनकेजे से कान्हा बंजारी तक कटनी-सिंगरौली के बीच रविवार को सलहना-कान्हा बंजारी के बीच सीआरएस के साथ ही न्यू कटनी-कन्हा बंजारी रेलखंड पर अब डबल लाइन हो गई है। इसके साथ ही सिंगरौली छोर से हुए रेलपथ दोहरीकरण के कार्य को मिलाकर कटनी-सिंगरौली के बीच करीब 78 किमी तक दूसरी लाइन बिछ गई है।
1,106 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…