27 मार्च 2023 को डी.ए.वी प्रबंध कर्तृ समिति नई दिल्ली के प्रधान आर्य रत्न, पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी एवं आर्यवीर डॉक्टर जे.पी.शुर डायरेक्टर पी.एस-1 के आशीष की छत्रछाया में पुष्पित पल्लवित एम. के डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल मेदिनीनगर पलामू के सभागार में सी.बी.एस.ई द्वारा निर्देशित तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला के द्वितीय चक्र
का शुभारंभ हुआ। यह कार्यशाला डी.ए.वी प्रबंध कर्तृ समिति नई दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित है । कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथियों को वेद मंत्रोचार के बीच तिलक लगाया गया एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। संगीत शिक्षकों ने एक स्वागत गान प्रस्तुत किया।
आगंतुक अतिथियों एवं प्रशिक्षु को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य सह कार्यक्रम संयोजक डॉ. जी. एन.खान ने कहा कि यह कार्यशाला हमारे शिक्षकों को अद्यतन जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ बच्चों को भी आधुनिक पद्धति से सीखने हेतु लाभप्रद सिद्ध होने वाली है । इस कार्यशाला में नई शिक्षा नीति की बारीकियों एवं अपेक्षाओं पर चर्चा कर उस में आने वाले समस्याओं का निवारण कर हम इस नीति को छात्रों में रूपांतरित करने की विधियों पर चर्चा करेंगे। इस कार्यशाला में बौद्धिक आध्यात्मिक शिक्षण पर बल दिया जाएगा, जिससे हमारे शिक्षण की प्रभावात्मकता
में वृद्धि हो यही रणनीति है ।ऐसे अनेक कार्यशाला आएं हमारे 946 विद्यालयों में समय-समय पर आयोजित होती रहती हैं।
कार्यशाला में प्रथम प्रस्तोता के रूप में श्रीमती प्रियंका हेरीटेज इंटरनेशनल स्कूल मेदनीनगर ने अपने विचार अत्यंत रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। उन्होंने नई शिक्षा नीति में अपेक्षित बदलाव पर चर्चा करते हुए उसे कक्षा – कक्ष तक पहुंचाने का मार्ग अत्यंत सुगम तरीके से बताया, जिसे सभी प्रशिक्षुओं ने ध्यानपूर्वक सुना एवं अपनी सहभागिता दिखाएं। द्वितीय सत्र में श्री पी.पी. गुप्ता प्राचार्य जी.जी.पी.एस मेदिनीनगर ने मूल्य आधारित शिक्षा पर अपनी प्रस्तुति दी तथा बताया कि आज के विद्यार्थी विषय ज्ञान की आपाधापी एवं प्रतिस्पर्धा के युग में किताबी कीड़ा बन कर रह गए और मानव मूल्य नैतिकता कहीं पीछे छूट गई है। इस नई शिक्षा नीति में मूल्य आधारित शिक्षा पर बल देने की आवश्यकता महसूस की गई। उन्होंने पाठ्यक्रम में किसे कैसे आत्मसात करें , इसके सुगम तरीके बताएं। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री बी.जे. जोसेफ प्राचार्य हेरीटेज इंटरनेशनल स्कूल, श्री राहुल सिंह प्राचार्य ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल, श्री राकेश भरुचि प्राचार्य एलिट पब्लिक स्कूल ,श्री डी.के.मेहता प्राचार्य ओरियंट पब्लिक स्कूल उपस्थित थे।
77 total views, 1 views today