श्री बंशीधर नगर :- श्री बंशीधर नगर मुख्य बाजार स्तिथ गुलाब मेमोरियल मार्केट में श्री बंशीधर इन्फोटेक का उद्घाटन थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह,नगर पंचायत उपाध्यक्ष लता देवी,बीजेपी मंडल अध्यक्ष कनिष्क कुमार, झामुमो नेत्री किरण देवी,बीजेपी नेत्री लवली आनंद,वरिष्ट नेता मुक्तेश्वर पांडेय,अमरनाथ पांडे ने संयुक्त रूप से फीता काट कर कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन किया।
मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि आज के समय में शिक्षा के साथ-साथ कंप्यूटर की शिक्षा बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर आज की जरूरत है। इसके बिना अब जीवन की कल्पना नहीं है। उसे आज एक कंप्यूटर कर देता है। संचालक अविनाश कुमार और देव प्रकाश विश्वकर्मा ने बताया कि छेत्र में कंप्यूटर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह सेंटर खोला गया है तथा इस सेंटर में प्रथम 50 छात्र- छात्राओं का नामांकन मुफ्त में किया जाएगा वही बाजार के अन्य सेंटरों के मुकाबले मासिक शुल्क कम रखा गया है जिस से गरीब बच्चे भी कंप्यूटर की शिक्षा से वंचित नही हो।उक्त मौके पर शंभू नाथ सौदागर,हृदयानंद कमलापुरी, विकाश स्वदेशी,रामचंद्र राम,विश्वनाथ राम,चेतनाथ, दीपक विश्वकर्मा,रोहित कुमार,अमर सोनी,गौतम,सूचित,सूरज आदि मौजूद थे।
93 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…