अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना प्रखंड मुख्यालय सहीत ग्रामीण इलाकों मे गुरुवार को हर्षोउल्लास और शांतपूर्वक रामनवमी पर्व संपन्न हो गया।सुबह मे रामभक्तों के द्वारा अपने-अपने घरों मे रामनामी भगवा ध्वज का पूजा अर्चना किया।इसके वाद विभिन्न अखाड़ा और रामनवमी आयोजन समिति के द्वारा आयोजित रामनवमी जुलूस और झांकी मे शामिल हुए।रामनवमी पूजा और जुलूस के मुख्य आयोजन कर्ता श्री सीताराम मानस मंदिर रामनवमी पूजा आयोजन समिति के द्वारा गुरुवार के दोपहर भव्य जुलूस और झांकी निकाली गई उक्त जुलूस और झांकी में बाबूडीह, सिलीदाग सहीत कई स्थानों के अखाड़ा और आयोजन समिति शामिल हुए। जुलूस मुख्य पथ होते हुए सर्वेश्वरी चौक,मुख्य बाजार,स्टेशन रोड,शहीद भगत सिंह चौक होते हुए श्री सीताराम मानस मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने जय श्री राम का नारा लगाते चल रहे थे।जय श्री राम के नारों से पूरा रमना गुंजायमान हो रहा था ।इस दरम्यान रमना थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा और पुलिस बल के जवान संवेदनशील स्थानों पर मुस्तैद रहें।रमना मुखिया दुलारी देवी ने श्री सीताराम मानस मंदिर रामनवमी आयोजन समिति सहीत सभी अखाड़ा और पूजा आयोजन समिति के पदाधिकारी,सदस्यों के साथ-साथ प्रशासन और पुलिस विभाग के पदाधिकारियों को संम्मानित किया।वही बजरंग दल रमना इकाई के द्वार मानस मंदिर मे भंडारा का आयोजन किया गया | जबकि सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार के साथ साथ कई लोगों ने जुलूस मे शामिल लोगों के लिए दर्जनों स्थानों पर शीतल पेय पदार्थ का व्यवस्था किए हुए थे।इस मौके पर श्री श्री 108 श्री बाबा रामजी दास सहीत अध्यक्ष वीरेंदर प्रसाद गुप्ता, असर्फी चंद्रवंशी,रामकुमार चंद्रवमशी, दिनेश प्रसाद गुप्ता, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, मिठू चंद्रवंशी, ललित चंद्रवंशी,नागेंद्र सिंह,रोहीत वर्मा,सत्येद्र कुमार, राहुल कुमार,कृष्णा प्रसाद,धनजय गुप्ता , बबलू गुप्ता, श्रवण प्रसाद गुप्ता सहीत सैकड़ो लोग शामिल थे।
178 total views, 1 views today