अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना-पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास और विधायक भानुप्रताप शाही का रमना मे सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।रघुबर दास यूपी सीमा के समीप अवस्थित विलासपुर मे आयोजित चौपाल कार्यक्रम मे भाग लेने जा रहे थे।रमना मंडल भाजपा अध्यक्ष बलजीत कुमार सोनी के नेतृत्व मे रमना,विशुनपुरा तथा डंडई प्रखंड के कार्यक्रताओं ने सुखड़ा नदी के समीप रघुबर दास का फुल-माला से स्वागत किया।इसके बाद दो-पहीया,चार पहिया वाहकों के काफिला के साथ रघुबर दास भागोडीह स्थित ग्रिड सब स्टेशन का अवलोकन किया।इसके बाद मुख्यपथ पर शहीद भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पन किया।इसके बाद काफिला सर्वेश्वरी चौक के समीप रुका जहां भाजपा के वरिष्ट नेता धनंजय कुमार सिंह के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।रमना प्रखंड के विकास के साथ विधि-व्यवस्था मे सुधार को लेकर कई संगठनों के द्वारा रघुवर दास को ज्ञापन सौपा गया।इसके बाद रघुवर दास का काफिला विलासपुर के लिए रवाना हुआ।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार,विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह,भाजपा के वरिष्ट कार्यकर्ता राजीव रंजन तिवारी,राजा सिंह,कृपाल सिंह,कंचन कुमार सिंह,शैलेन्द्र कुमार सिंह उर्फ चुन्नु सिंह,कुमार गौरव उर्फ बिक्की सिंह,चंद्रिका प्रसाद गुप्ता,श्री प्रसाद गुप्ता,रंजीत कुमार सोनी,धनंजय कुमार सोनी,सचीन गुप्ता,त्रिपुरारी सोनी,सत्येद्र प्रसाद,सोनू सोनी,प्रकाश सोनी,मुकेश कुमार सोनी,राजेद्र प्रसाद,गुडु मेहता,हिरा सोनी,आनंद गुप्ता,अमीत सोनी सहीत कई लोग मौजूद थे।